Tata Altroz XT variant gets auto climate control, know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 27, 2020
- 1 min read
हैचबैक: Tata Altroz XT वेरियंट को मिला ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, जानें कीमत

हाईलाइट
पहले सिर्फ XZ and XZ(O) वेरिएंट में मिलता था
Tata Altroz XT वेरिएंट कीमत 6.84 लाख रुपए है
Altroz XT डीजल वेरिएंट की कीमत 8.44 लाख रुपए है
Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz (अल्ट्रॉज) के XT वेरिएंट में नया फीचर्स शामिल किया है। यह वेरिएंट अब ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आएगा। बता दें कि Tata Altroz में पहले यह फीचर्स सिर्फ XZ and XZ(O) वेरिएंट में ही मिलता था। वहीं अब कंपनी ने इस फीचर को मिड रेंज वेरिएंट XT में उपलब्ध करा दिया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/tata-altroz-xt-variant-updated-with-auto-climate-control-know-price-148488
Comments