अपकमिंग: Tata Harrier जल्द पेट्रोल इंजन के साथ होगी लॉन्च, मिल सकता है ये फीचर्स
हाईलाइट
Harrier को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च करने की तैयारी
पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट में कंपनी पैडल शिफ्टर्स भी शामिल हो सकता है
अभी तक सिर्फ डीजल इंजन के साथ मैनुअल वेरिएंट में ही उपलब्ध है
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) की एसयूवी Harrier (हैरियर) भारत में काफी पॉपुलर है। इस एसयूवी का लुक काफी अग्रेसिव है। टाटा हैरियर को जगुआर लैंड रोवर के नए Omega Arc प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। हालांकि अब तक यह SUV सिर्फ डीजल वेरिएंट में ही उपलब्ध है। अब चर्चा है कि इस एसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट जल्द लॉन्च किया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/tata-harrier-will-soon-be-launched-with-petrol-engine-can-get-these-features-113739
留言