Tata motors launch 2021 safari new teaser, suv will launch this month
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 11, 2021
- 1 min read
Tata ने लॉन्च किया नई सफारी का टीजर, ये दमदार एसयूवी इसी माह होगी लॉन्च

हाईलाइट
टीजर इमेज में कार के फ्रंट हिस्से को दर्शाया गया है
टाटा की नई ट्राइंगल डिजाइन को दिखाया गया है
इसे 26 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपनी आइकॉनिक एसयूवी Safari (सफारी) का नया टीजर जारी कर दिया है। 2021 Safari एसयूवी को इसी माह में लॉन्च किया जाएगा। नए टीजर इमेज में कार के फ्रंट हिस्से को दर्शाया गया है। जहां ग्रिल क्रोम फिनिश के साथ टाटा की नई ट्राइंगल डिजाइन नजर आ रही है। इसके अलावा इस इमेज में एलईडी DRLs के साथ मस्क्युलर बोनट वाला अग्रेसिव लुक दिखाई दे रहा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/tata-motors-launch-2021-safari-new-teaser-suv-will-launch-this-month-203723
Comments