Tata's mini SUV HBX Pictures getting viral, Know when launch
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 9, 2021
- 1 min read
टाटा की मिनी एसयूवी HBX की एएमटी गियरबॉक्स के साथ तस्वीरें हो रही वायरल, जानें कब होगी लॉन्च

हाईलाइट
एएमटी गियरबॉक्स से लैस होगी HBX
इससे पहले भी कई जानकारी सामने आई
इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था
Tata Motors (टाटा मोटर्स) इस साल अपनी नई मिनी एसयूवी Tata HBX (टाटा एचबीएक्स) को लॉन्च करने वाली है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर लंबे समय से चर्चा होती रही है। कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया और इससे जुड़ी कई जानकारियां भी सामने आईं। वहीं अब इस एसयूवी की इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें वायरयल हुई हैं, जिससे यह पता चलता है कि टाटा की मिनी एसयूवी एएमटी गियरबॉक्स से लैस होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/tatas-mini-suv-hbx-pictures-getting-viral-know-when-launch-213437
Comments