Tata Tigor EV launched in India, will run 213 km on single charge
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 10, 2019
- 1 min read
Tata Tigor EV भारत में हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 213 किलोमीटर
📷
हाईलाइट
Tigor EV तीन वेरिएंट में लॉन्च की गई है इस कार को पहले से बेहतर किया गया है सब्सिडी के बाद कार की कीमत 9.44 लाख है
देश की सबसे बड़ी #कारनिर्माताकंपनीटाटामोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान कार Tigor EV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं, नई Tigor तीन वेरिएंट- XE+, XM+ और XT+ में उपलब्ध है। अब यह पहले से अधिक दूरी तय करेगी। यह कार अब फुल चार्ज में 213 किलोमीटर की माइलेज देगी। कितनी खास है ये कार और क्या है इसकी कीमत, आइए जानते हैं...
नई Tigor EV की कीमत 9.44 लाख, एक्स-शोरूम दिल्ली (सरकार की सब्सिडी में कटौती के बाद) है, यह कीमत देश के 30 शहरों लागू होगी। टाटा मोटर्स नई Tigor EV पर 3 साल की वारंटी या 1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/tata-tigor-ev-launched-in-india-will-run-213-km-on-single-charge-88633 #TataTigorEVLaunchedIndia #TigorEvPrice #TigorEVPower #Automobile #HindiNewsWithBhaskarhindi #TataMotors
Commenti