Tecno Spark 7 Pro smartphone launch in India, know price & features
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 25, 2021
- 1 min read
Tecno Spark 7 Pro भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल कैमरा और पावरफुल बैटरी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno (टेक्नो) ने Spark 7 सीरीज के तहत भारत में नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह फोन Spark 7 Pro (स्पार्क 7 प्रो) है। इसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें पावरफुल बैटरी मिलती है। फोन को चार कलर ऑप्शन आल्प्स ब्लू, स्प्रूस ग्रीन और मैग्नेट ब्लैक में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की सेल 28 मई की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकेगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/tecno-spark-7-pro-smartphone-launch-in-india-know-price-features-251708
Comentários