Tecno Spark 7 Pro will be launch in India on 25 may, know features
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 24, 2021
- 1 min read
Tecno Spark 7 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें कितना खास है ये फोन
हॉन्ग-कॉन्ग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno (टेक्नो) भारतीय बाजार में नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रही है। इसे Spark 7 सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। जिसका नाम Spark 7 Pro (स्पार्क 7 प्रो) है, हाल ही में इसको लेकर कंपनी ने जानकारी दी है। जिसके अनुसार 25 मई को इसे लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/tecno-spark-7-pro-will-be-launch-in-india-on-25-may-know-features-250942
Comments