Tiktok Ban: एप्पल और गूगल प्ले-स्टोर से हटा टिकटॉक, कंपनी ने कहा- किसी से शेयर नहीं की यूजर की जानकारी
हाईलाइट
सर्च करने पर कई सारे क्लोन एप के लिंक मिल रहे
चीनी एप्स से हमारी संप्रभुता और अखंडता और रक्षा को खतरा था
एजेंसियों ने चीनी एप से देश की सुरक्षा को लेकर चेतावनी दी थी
लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीनी सेना के बीच विवाद के बीच केंद्र सरकार ने चीन पर सोमवार को डिजिटल स्ट्राइक किया। इलकेट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ऐसे 59 चीनी एप की सूची जारी की है, जो अब भारत में प्रतिबंधित रहेंगे। सरकार ने रक्षा, सुरक्षा और निजता को खतरा बताते हुए ये फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद टिकटॉक की तरफ से सफाई दी गई है। उसने कहा है कि किसी भी यूजर की जानकारी दूसरे देश, यहां तक कि चीन को भी नहीं दी गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/tiktok-ban-tiktok-removed-from-app-and-play-store-company-said-did-not-share-user-information-with-anyone-140343
Comments