Toyota Fortuner BS6 price hiked, know new price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 3, 2020
- 1 min read
एसयवूी: Toyota Fortuner BS6 की कीमत में हुआ इजाफा, जानें नई कीमत

हाईलाइट
BS6 Fortuner के सभी वेरिएंट की कीमत बढ़ी
एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है
कीमत 28.66 लाख से 34.43 लाख रुपए हुई
जापानी कंपनी Toyota (टोयोटा) ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी Fortuner (फॉर्च्यूनर) को फरवरी माह में BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इसकी कीमत में इजाफा किया है। BS6 Toyota Fortuner के सभी वेरिएंट की कीमत बढ़ाई गई है। इसकी कीमत में 48 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही अब इस एसयूवी की कीमत 28.66 लाख से 34.43 लाख रुपए हो गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/toyota-fortuner-bs6-price-hiked-know-new-price-134008
Comments