Triumph Tiger 900 range launch in India, know price and features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 20, 2020
- 1 min read
न्यू बाइक: Triumph Tiger 900 रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

हाईलाइट
इस बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
इसमें कई नए फीचर्स के साथ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं
इसमें नई टेक्नोलॉजी और बीएस6 मानकों वाला इंजन दिया है
प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Triumph (ट्रायम्फ) ने भारतीय बाजार में Tiger 900 (टाइगर 900) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को तीन वेरिएंट बाजार में उतारा गया है, इसमें GT (जीटी), Rally (रैली) और Rally Pro (रैली प्रो) शामिल हैं। Tiger 900 रेंज में BS6 मानकों के अनुरूप इंजन दिया गया है। इसमें कई सारे नए फीचर्स एड करने के साथ ही कॉस्मैटिक बदलाव भी किए गए हैं। यह बाइक भारत में CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) की तरह मिलेगी, यानी यह पूरी तरह से बनी हुई होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/triumph-tiger-900-range-launch-in-india-know-price-and-features-138068
Comments