top of page

Triumph Tiger 900 will be launch in India on 19 June, booking started

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jun 15, 2020
  • 1 min read

Triumph: Tiger 900 भारत में 19 जून को होगी लॉन्च, शुरू हुई बुकिंग




हाईलाइट

  • कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है

  • इस बाइक को 50,000 रुपए में बुक कर सकते हैं

  • तीन वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी Triumph Tiger 900

ब्रिटेन की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Triumph (ट्रायम्फ) 19 जून को भारत में Tiger 900 (टाइगर 900) को लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने इसकी पुष्टि की है। इस बाइक को तीन वेरिएंट बाजार में उतारा जाएगा, इसमें GT (जीटी), Rally (रैली) और Rally Pro (रैली प्रो) शामिल हैं। फिलहाल कंपनी ने देशभर में अपनी डीलरशिप के जरिए इस बाइक की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। ग्राहक इस बाइक को 50,000 रुपए में बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले इस बाइक को मई में लॉन्च किया जाना था, लेकिन महामारी के कारण इसकी तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/triumph-tiger-900-will-be-launch-in-india-on-19-june-booking-started-136893


Comments


bottom of page