TVS Apache RTR 160 4V price hiked, know new price
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 8, 2021
- 1 min read
TVS Apache RTR 160 4V की कीमत में हुआ इजाफा, जानें नई कीमत

हाईलाइट
कीमत में 1,250 रुपए की बढ़ोतरी की गई है
ड्रम वेरिएंट की कीमत 108,565 रुपए हो गई है
डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 111,615 रुपए है
देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS (टीवीएस) की बाइक Apache RTR 160 4V (अपाचे आरटीआर 160 4वी) काफी पॉपुलर है। हालांकि अपाचे लवर्स के लिए एक निराश करने वाली खबर है, यह कि कंपनी ने इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि कीमत में सिर्फ 1,250 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि मई माह में कई टू-व्हीलर्स कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा किया है ।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/tvs-apache-rtr-160-4v-price-hiked-know-new-price-245240
Comments