Vivo V19 will be launched in India on May 12, know possible features
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 11, 2020
- 1 min read
स्मार्टफोन: Vivo V19 भारत में 12 मई को होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) अपने नए हैंडसेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह फोन V19 (वी19) है, जिसे पिछले महीने ही ग्लोबली लॉन्च किया गया है। वहीं अब 12 मई को इस फोन को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। आपको बता दें कि इस फोन को मार्च में भारत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/vivo-v19-will-be-launched-in-india-on-may-12-know-possible-features-128361
Comments