Vivo X50 and Vivo X50 Pro launch in india, know price & features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 17, 2020
- 1 min read
स्मार्टफोन: Vivo ने लांच किया गिंबल कैमरे वाला Vivo X50 Pro और Vivo X50 जानें कीमत और खूबियां

चाइनीज कंपनी Vivo (वीवो) ने भारत में अपने दो प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इनमें X50 (एक्स50) और X50 Pro (एक्स50 प्रो) शामिल हैं। इनमें से X50 Pro में फोटोग्राफी के लिए दिया गया गिंबल कैमरा खास है, जो आंख की पुतली की तरह घूमता है। इस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। दोनों फोन को कंपनी ने एक ऑनलाइन इवेंट के दौरान लॉन्च किया है। Vivo X50 दो कलर ऑप्शंस ब्लू और ब्लैक वहीं, Vivo X50 Pro ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/vivo-x50-and-vivo-x50-pro-launch-in-india-know-price-features-145100
Comentarios