Vivo Y51 smartphone launch in India, know price and features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 8, 2020
- 1 min read
स्मार्टफोन: Vivo Y51 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) ने भारत में Y-सीरीज का नया हैंडसेट Vivo Y51 लॉन्च कर दिया है। यह एक किफायती फोन है, जो कि 5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इस फोन को इंडोनेशिया में पेश किया था। फिलहाल, इस डिवाइस की बिक्री को लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/vivo-y51-smartphone-launch-in-india-know-price-and-features-193057
Comentarios