Vivo Z6 5G smartphone launch, it has liquid cooling technology
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 29, 2020
- 1 min read
टेक: Vivo Z6 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है लिक्विड कूलिंग तकनीक

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) ने अपना नया 5G हैंडसेट घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फोन Vivo Z6 5G (विवो जेड6 5जी) है। यह फोन लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ आता है। यह तकनीक कंडक्टिव कॉपर और थर्मल जेल को कम्बाइन कर इस्तेमाल करती है। जिससे फोन पर अधिक समय तक गेम खेलने पर यह गर्म नहीं होता। हालांकि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/vivo-z6-5g-smartphone-launch-it-has-liquid-cooling-technology-111784
Comments