Vodafone Idea rebranded as Vi, company announced
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 7, 2020
- 1 min read
Telecom: अब Vi के नाम से जानी जाएगी Vodafone Idea, कंपनी ने की घोषणा

विलय के करीब दो साल बाद भी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (वोडाफोन आइडिया) वित्तीय संकट से जूझ रही है। वहीं आज कंपनी ने अपनी रिब्रांडिंग की घोषणा की है। Vodafone Idea को अब Vi के नाम से जाना जाएगा। वी आई का पूरा नाम वोडाफोन इंडिया लिमिटेड (Vodafone India Limited) है। बता दें कि साल 2018 के अगस्त में वोडाफोन और आइडिया का विलय हुआ था लेकिन अब अभी तक दोनों कंपनियों को उनके नाम से ही चलाया जा रहा था। इस कंपनी का मालिकाना हक ब्रिटेन की वोडाफोन और आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/technology/news/vodafone-idea-rebranded-as-vi-company-announced-161046
Comments