Volkswagen Polo and Vento facelift launch: know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 5, 2019
- 1 min read
Volkswagen Polo और Vento का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च, जानें कीमत
📷
हाईलाइट
Volkswagen Polo facelift की शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपए है
Volkswagen Vento facelift की शुरुआती कीमत 8.76 लाख रुपए है
दोनों कारों को फ्रेस लुक और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया है
जर्मन कार कंपनी Volkswagen ने अपनी हैचबैक कार Polo और सेडान कार Vento का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों कारों को फ्रेस लुक कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ लॉन्च किया है। खास बात ये कि इन बदलाव के बाद भी दोनों कारों की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/volkswagen-polo-and-vento-facelift-launch-know-price-83620
Comments