Volvo S60 third generation model launch in India, booking Open
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 22, 2021
- 1 min read
Volvo S60 का थर्ड जेनरेशन मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, बुकिंग शुरू

हाईलाइट
शुरुआती कीमत 45.90 लाख रुपए रखी गई है
कार में 2.0.लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है
इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है
स्वीडन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volvo (वोल्वो) ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर सेडान कार Volvo S60 को लॉन्च किया है। कंपनी की एंट्री लेवल सेडान का यह थर्ड जेनरेशन मॉडल है, जो लंबे समय से अन्य देशो में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। इस कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सुरक्षा की दृष्टि से कई नए फीचर्स को एड किया गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/volvo-s60-third-generation-model-launch-in-india-booking-open-207205
Comments