मुहिम: फेक न्यूज रोकने WhatsApp की नई मुहिम, मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले देगा वॉर्निंग
फेक न्यूज पर लगाम लगाने अब तक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp (व्हाट्सएप) कई फीचर ला चुका है। वहीं अब कंपनी एक नई मुहिम शुरू करने जा रही है। जिसका नाम Check it before you share it (शेयर करने से पहले चेक कर लें) रखा गया है। दरअसल, इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर है, वहीं सूचनाओं का आदान प्रदान के लिए WhatsApp का उपयोग भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में कई बार गलत जानकारियों को भी फारवर्ड कर दिया जाता है। इन गलत सूचनाओं को रोकने के लिए WhatsApp (व्हाट्सएप) नया फीचर लाने वाला है। जिसके बाद मेसेज फॉरवर्ड करने से पहले यूजर्स को एक वॉर्निंग दी जाएगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/fake-news/news/whatsapp-launches-check-it-before-you-share-it-campaign-know-about-them-129714
Comments