Whatsapp roll out the Forward feature to rein in fake news
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 3, 2019
- 1 min read
Whatsapp ने फर्जी खबरों पर लगाम लगाने पेश किया Frequently Forwarde फीचर
📷
Facebook के स्वामित्व वाली Whatsapp कंपनी ने फर्जी खबरों और भड़काऊ कॉन्टेंट पर लगाम लगाने के लिए नया फीचर रोलआउट करना शुरु कर दिया है। ये फीचर है Frequently Forwarded, जो लंबे समय से चर्चा में रहा है। इस फीचर को ऐंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। बता दें कि देश में लिचिंग की घटनाएं बढ़ने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को काफी आलोचना झेलना पड़ी थी। जिसके बाद Whatsapp से इस फीचर की घोषणा की थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/whatsapp-roll-out-the-forward-feature-to-rein-in-fake-news-79773
Comments