App Ban: PUBG और Zoom को भारत में आखिर क्यों नहीं किया गया बैन, ये है बड़ी वजह
चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच भारत सरकार ने डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए 59 चीनी एप को प्रतिबंधित कर दिया है। आईटी एक्ट 2000 के तहत प्रतिबंधित इन एप्स में Tik Tok (टिक टॉक), UC Browser (यूसी ब्राउजर) सहित चीन के 59 पॉपुलर ऐप पर शामिल हैं। बैन की वजह ऐप से होने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताई गई है। हालांकि इस लिस्ट में PUBG (पबजी) और Zoom (जूम) शामिल नहीं है। जिसको लेकर Twitter पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/technology/news/why-pubg-zoom-were-not-banned-in-india-know-big-reason-140351
コメント