Xiaomi launched Mi Bunny Watch 4, know price and features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 4, 2020
- 1 min read
Kids device: Xiaomi ने Mi Bunny Watch 4 लॉन्च की, जानें कीमत और फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने अपनी Mi Bunny Watch 4 (एमआई बनी वॉच 4) को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस 5G सपोर्ट के साथ आती है। बता दें कि इस स्मार्टवॉच को खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया है। फिलहाल इसे घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत RMB 899 (करीब 9,630 रुपए) है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/xiaomi-launched-mi-bunny-watch-4-know-price-and-features-119169
Comentarios