Xiaomi Mi 10i launch in India, know price & features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 6, 2021
- 1 min read
5G स्मार्टफोन: Xiaomi Mi 10i भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 108 मेगापिक्सल कैमरा

चीनी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने भारतीय बाजार में अपना नया 5G हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। जिसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। यहां हम बात कर रहे हैं Mi 10i (एमआई 10आई) की, जो नए साल का पहला 5G स्मार्टफोन है। खासियत की बात करें तो कंंपनी ने इसे भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। यह फोन पैसिफिक सनराइज, मिडनाइट ब्लैक और अटलांटिक ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/xiaomi-mi-10i-launch-in-india-know-price-features-201726
Comments