Yamaha special color variant launches of these two- wheelers
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 2, 2019
- 1 min read
Yamaha ने YZF R15 V3.0 सहित इन दो टू व्हीलर का स्पेशल कलर वेरिएंट लॉन्च किया
📷
हाईलाइट
YZF R15 V3.0 को मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी में पेश किया
FZ25 और Ray-ZR को भी स्पेशल एडिशन में लॉन्च किया
स्पेशल एडिशन की कीमत 2500 रुपए तक अधिक रखी गई है
जापानी दोपहिया वाहन निर्मता कंपनी Yamaha ने अपनी पॉपुलर सुपरबाइक YZF R15 V3.0 को नए स्पेशल कलर वेरिएंट (मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी) में लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट की कीमत 1,42,780 रुपए रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी एक अन्य बाइक FZ25 और एक स्कूटर Ray-ZR को भी इस खास कलर में पेश किया है। इन टू-वीलर्स को स्पेशल एडिशन के तौर पर बाजार में पेश किया गया है। तीनों दुपहिया वाहन मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी में लॉन्च हुए हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/yamaha-special-color-variant-launches-of-these-two-wheelers-79640
Σχόλια