Zoook launched an innovative device clicker, know features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 20, 2020
- 1 min read
यूनिक डिवाइस: ZOOOK ने पेश किया Clicker, अब आपका घर भी होगा स्मार्ट

स्मार्ट डिवाइस का चलन बीते वर्षों में तेजी से बढ़ा है। ऐसे में दुनियाभर की कंपनियां अपने नए डिवाइस बाजार में उतार रही हैं। जिससे आज स्मार्टफोन से लेकर, टीवी, वॉशिंग मशीन, एसी और फ्रिज भी स्मार्ट हो चुकी है। इसी बीच फ्रांस की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ZOOOK (जूक) ने एक ऐसी डिवाइस बाजार में उतारी है, जिसके बाद आपको घर में यूज होने वाले हर तरह के रिमोट से मुक्ति मिल जाएगी। मतलब कि अब सिर्फ इस एक डिवाइस से आप टीवी, एसी, सेटटॉप बॉक्स, स्पीकर आदि कंट्रोल कर सकते हैं। कंपनी ने इस डिवाइस को Clicker (क्लिकर) नाम दिया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/zoook-launched-an-innovative-device-clicker-know-features-145963
Comments